उज्जैन/- राजपूत समाज द्वारा की गई अनूठी पहल समाज के एक वीर फौजी को सेवानिवृत्ति पर रेल्वे स्टेशन से स्वागत कर बेण्ड, डी.जे., डोल-ताशे के साथ विजेता की तरह जूलूस के रूप में समाजजन घर तक लेकर गए।
यह वाकया आज उज्जैन में घटित हुआ कि श्री विमल सिंह भदौरिया सुबेदार मेजर से भारतीय थल सेना की सौपर्स (बाम्बें इंजीनियरिंग ग्रुप एवं सेंटर खड़की पूणे) में ३० वर्षो की सेवा प्रदान कर मुख्यालय मुंबई से सेवानिवृत्ति पर आज उज्जैन अपने घर लौटे। राजपूत समाज के संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व राजपूत आध्यात्मिक मण्डल उज्जयिनी के आव्हान पर सैकडो समाजजन जिसमें महिला पुरूष सभी सम्मिलित थे। रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पूर्व सैनिक विमल भदौरिया को पुष्पमालाओं से लाद दिया फिर उसके माता-पिता व पूर्व सैनिक को घोडा बग्गी में बिठाकर, डीजे बेण्ड, ढ़ोल-ताशे के साथ देशभक्ति तरानों को बजाते हुए चल समारोह के रूप में आगर रोड स्थित गायत्री नगर सैनिक के घर तक पहुंचाया ।
रास्ते भर कई मंच बनाकर स्वागत किया गया पुष्पवर्षा की गई, आतिशबाजी की गई, देश के लिए अपना सर्वस्य न्यौछावर करने को तैयार रहने वाले सैनिक का इस तरह स्वागत एक अनूठी, अनोखी पहल देखी गई। इस चल समारोह में अंगद सिंह भदौरिया,जयवीर सेंगर, विजय सिंह भदौरिया, राजेश कुशवाह, बुद्धसिंह सेंगर, अरविंद चौहान,राजीव सेंगर, नरेन्द्र चौहान, गंभीर सिंह सेंगर, हरिसिंह चौहान, सत्येन्द्र सेंगर,रामदत्त सिंह चौहान, राजवीर सिंह भदौरिया, धर्मवीर सिंह चौहान, संजय सिंह बैस,सुखराम तोमर, लोकेन्द्र सेंगर, सुनील जादौन, बलवीर पंवार, उदयपाल सेंगर, करण सिंह परिहार, लक्ष्मण तोमर, विक्रम दिखित, हरमोहन सेंगर, राजेन्द्र तोमर, रामसिंह जादौन, रविन्द्र तोमर, सहीत सैकडो की संख्या में महिला पुरूष सम्मिलित थे।