देवास विकास प्राधिकरण मण्डल की 157 वीं बोर्डै बैठक कलेक्टर एवं देविप्रा अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई 
देवास। विकास प्राधिकरण मण्डल की 157वी बोर्ड बैठक चन्द्रमोली शुक्ला, कलेक्टर एवं अध्यक्ष देवास विकास प्राधिकरण चंद्रमोली शुक्ला की अध्यक्षता मेंं संपन्न हुई। बैठक में सभी शासकीय सदस्य उपस्थित रहे। देवास शहर को विकास के नए क्षितिज प्रदान करने के प्रयासों के तहत उज्जैन रोड़ क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ते हुए इंदौर रोड तक मिनी सुपर कॉरिडोर के सदृष्य विकास की परिकल्पना की गई। जिससे देवास में नवीन उद्योगों हेतु भूखण्डों की कमी को दूर किया जा सकेेगा एवं बड़े व्यावसायिक एवं आवासीय भूखंडों का विकस भी किया जाना प्रस्तावित है। वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट कुल प्राप्ति 969.83 लाख से प्रावधानित किया गया तथा कुुल व्यय रू 955.10 लाख  से प्रावधानित किया गया। वर्षान्त में समस्त परिस्थितियां अनुकूूल रहने पर व्यय पर आय का आधिक्य राशि रू 14.73 लाख का अनुमानित किया गया है। विगत वर्षो से विकास की अवरूद्ध गति को प्रवाह देने के बहुआयामी प्रयासों के प्रावधान किए गए है। जिसके तहत पं. दीनदयाल नगर में कार्य आरंभ करने हेतु 75.00 लाख का प्रावधान किया गया है। साथ ही इसमें विक्रय हेतु उपलब्ध भूखंडों का निविदा के माध्यम से विक्रय किया जाना प्रस्तावित किया गया है। देवास के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से पुनघनत्वीकरण के तहत इंदिरा गांधी चौराहे से सिविल लाईन रोड शासकीय आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्णय लिया गया। प्राधिकरण की आय को नियोजित करने हेतु अविक्रत सम्पत्ति के विक्रय के प्रयास तेज करने के निर्णय लिये गए। शासन द्वारा घोषित सातवां वेतनमान का प्राधिकरण में विगत लम्बे समय से कर्मचारियों को लाभ नहीं दिया गया था जिसके भुगतान का निर्णय पारित करने से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त हुआ तथा एक नई ऊर्जा के साथ कार्य सम्पादन की पहल निर्धारित हुई । सभी कर्मचारी अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञतावनत हुए । अंत में विशालसिंह चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य, सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया गया।