सलमान खान की बिंग ह्यूमन संस्था बंद हो अ.भा हिंदू महासभा इकाई उज्जैन ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


उज्जैन। फिल्म अभिनेता सलमान खान की विंग ह्यूमन संस्था को तत्काल प्रभाव से बंद करने व जांच कराने के लिए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की उज्जैन जिला इकाई ने सैकड़ों की संख्या में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है।
अखिल भारतीय हुन्दू महासभा ने आरोप लगाया है कि सलमान खान सहित कई फिल्म अभिनेताओं के अंडर वर्ल्ड से संबंध है जिसकी वजह से देश में कई आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोग अपनी काली कमाई को संस्था की आड़ में व्हाइट करने का काम करती है साथ ही देश में इन संस्थाओं द्वारा कई ब्लेकमनी हवाले के रूप में भी उपयोग की जाती है जिससे देश में कई आतंकवादी गतिविधियां संचालित होकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुकीं है।
अखिलभारतीय हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि यदि सलमानखान की संस्था विंग ह्यूमन को बंद नहीं किया जाता है तो देश भर में अखिल भारतीय हुन्दू महासभा उग्र रूप से आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी केंद्र व राज्य सरकारों की होगी।
ज्ञापन सौंपने मुख्य रूप से अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष राहुल मिश्रा, जिला महामंत्री सुनील परिहार, अखिल भारतीय हिंदू महासभा की महिला इकाई से जिला अध्यक्ष उषा मिश्रा, पूजा गोयल, डॉक्टर सुमति सिंह, मेघा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू जायसवाल, जिला कार्यकारिणी मंत्री दिनेश सरगरा, जिला संगठन मंत्री कपिल टांक, जिला उपाध्यक्ष मुरली निगम, बडनगर तहसील के अध्यक्ष घनश्याम राठौर, योगेश उपाध्याय, जितेंद्र माली, मोहन सिंह, पप्पू कौशल, दीपक माली, महेंद्र चौहान, नितेश राव, लक्ष्मी नारायणसिंदल एवं जिले के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।