सांसद के निवास का घेराव किया

 भाजपा की सरकार द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के साथ किए जा रहे भेदभाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी शरद दशमेश सोनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में चपड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दशहरा मैदान स्थित सांसद अनिल खिरजा के घर का घेराव किया इस दौरान कांग्रेसियों ने झांझ मंजीरे बजाते हुए रघुपति राघव राजा राम भजन गाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया इसके बाद सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन भी सौंपा गया और शांतिपूर्ण तरीके से अनुरोध किया कि यह अपनी सरकार एवं प्रधानमंत्री तक राज्य सरकार के साथ किए जा रहे हैं भेदभाव को लेकर बात कर उन्हें प्रदेश को राशि दिलाने की बात करें ताकि गरीब किसान जो इस बार आई अतिवृष्टि व बाढ़ आने से जिन पर आर्थिक मार पड़ी है लाखों का नुकसान हुआ है उनकी भरपाई की जा सके
मीडिया प्रभारी विवेक सोनी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश सरकार के साथ विकास के साथ निरंतर भेदभाव कर रही है बीते वर्ष केंद्रीय करों के हिस्से में 2677 करोड रुपए की एक बड़ी राशि भेदभाव कर कम कर दी इसके अलावा वर्ष 2019 20 में सर्व शिक्षा अभियान वृद्धा पेंशन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम कृषि विकास योजना इत्यादि योजना सहित प्रदेश को 32713 करोड रूप केंद्र द्वारा दिए जाने हैं मगर अभी तक मात्र 9045 करोड़ रूही सरकार उपलब्ध कराएं जिस कारण इस योजना के लाभार्थी परेशान हो रहे हैं इसके अलावा अतिवृष्टि व बाढ़ में सरकार द्वारा सर्वे भी कराया गया था जिसके अंदर किसानों को मौका देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा 6421 करोड़ रुपए की मांग की गई थी परंतु केंद्र सरकार ने मात्र 1000 करोड रुपए ही स्वीकृत किए इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रदेश के अन्नदाता किसानों से 2019 बीच में समर्थन मूल्य पर 73.7 मेट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था केंद्र सरकार ने यह कह कर 6.85 मेट्रिक टन गेहूं के रुपए देने से इंकार कर दिया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को ₹160 क्विंटल प्रोत्साहन राशि दे रही है और कहा कि केंद्र उतने ही पैसे देगी जितना कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए गेहूं में प्रयोग आता है इसके अंतर्गत भी केंद्र सरकार ने अभी तक 1017 करोड रुपए सरकार को स्वीकृत नहीं किए हैं राज्य सरकार द्वारा अपने पास से इसका वन किया जा रहा है जिससे साफ तौर पर प्रतीत होता है कि केंद्र भाजपा सरकार किस तरह से खुलेआम कांग्रेसी सरकार द्वारा भेदभाव की राजनीति कर रही है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया के निवास का घेराव करते हुए ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया कि आपको जनता ने अति विश्वास के साथ चुनकर लोकसभा में भेजा है ताकि आप उनकी आवाज को बुलंद तरीके से सरकार तक पहुंचा सके और उनके हित के कार्य कर सकें हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि प्रदेश के नागरिकों के हित में अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी भाजपा केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश सरकार के साथ किए जा रहे हैं भेदभाव को समाप्त कर सरकार द्वारा मांगी गई राशि शीघ्र ही स्वीकृत कर प्रदेश को दी जाए ताकि हर पीड़ित व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके इस दौरान इस दौरान डॉ बटुकशंकर जोशी  पूर्व सभापति  आजाद यादव अनंत नारायण मीणा कैलाश बिसेन रवि राय आत्माराम पटेल जितेंद्र गोयल आनंद मीणा  अंकित सोनी धर्मेंद्र खूबचंदानी लालचंद भारती सुल्तान शाह लाला विजय यादव वरुण शर्मा महेश सुगंधी संजय ठाकुर सेवादल अध्यक्ष्ष मनीष गोमे राकेश गिरजे महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जटवा दीपेंद्र स्वार राजेश मायाा त्रिवेदी श्रवण शर्मा बबलू पठान अशोक उदयलाल मुकेश भाटी शैलेंद्र शर्मा नरेंद्र कछवाय सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजनों मौजूद थे