एलआयजी सिविल लाइन में इनकम टैक्स ऑफिस के पीछे की ओर रेलवे पटरी के पास बने चेम्बर में आए दिन गाय व अन्य पशु गिर कर मर जाते हैं। गौ सेवक सचिन प्रजापति ने बताया कि 14 नवम्बर को एक गाय चेम्बर में गिर गई थी। उसे यहां के रहवासियों की मदद से निकाला गया। प्रजापति ने बताया कि कालोनीवासियों द्वारा इस चेम्बर के बारे में निगम के अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन आज दिनांक तक इस पर कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए है। इस चेम्बर में प्लास्टिक एवं कचरा भरा हुआ है जिससे कि यह भी पता नहीं चलता कि यहां पर चेम्बर बना हुआ है । खाने की तलाश में ये पशु इस ओर जाते है एवं इसमें गिर जाते हैं। आए दिन यहां पर सुअर, कुत्ते, गाय आदि इस चेम्बर में गिर जाते हैं जिन्हें रहवासियों की मदद सेे निकाला जाता है। कालोनीवासियों ने मांग की है कि इस चेम्बर पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए जिससे कि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की जन हानि होने से बच सके।
खुला चेंबर दे रहा मौत को दावत