गंगा किनारे खड़े होने पर इंस्पेक्टर से पड़ी लात, वीडियो हुआ वायरल


उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के पुलिस इंस्पेक्टर की अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर गंगा घाट के किनारे खड़े एक व्यक्ति को लात मारते दिख रहा है. इंस्पेक्टर ने उस व्यक्ति को इतनी जोर से लात मारी कि वह गंगा घाट के नीचे गिर गया और घायल हो गया.


दरअसल, मिर्जापुर के विंध्याचल में गंगा में डूबे युवक को निकालते समय नदी के किनारे भीड़ जमा थी. इस भीड़ में वह व्यक्ति भी खड़ा था और गंगा में डूबे शख्स को निकालते देख रहा था. इस बीच वहां मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर ने उस व्यक्ति को पीछे से लात मार दी, जिससे वह मुंह के बल घाट के नीचे गिर पड़ा.


जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी आलोचना हो रही है. हालांकि अभी तक इंस्पेक्टर के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने की सूचना नहीं हैं.


पुलिस इंस्पेक्टर की इस अमानवीय करतूत की घटना उस समय सामने आई है, जब पूरे हिंदुस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप है और पुलिस कर्मी कोरोना योद्धाओं की तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना संकटकाल में उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों के पुलिस कर्मियों की तारीफ हो रही है.







वहीं, देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता चला जा रहा है. भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 15 लाख 31 हजार 668 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 34 हजार 193 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा इलाज से लोग ठीक भी हो रहे हैं. अब तक 9 लाख 88 हजार 29 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.


Popular posts
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
मुग़ल-राजपूत वैवाहिक संबंधों पर एक नजर।
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए 
अशासकीय क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं के लिए पीएमओ ने अधिकारी नियुक्त किया
प्रकृति का बचाव ही देश को आगे बढ़ाएगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल नगर निगम द्वारा नक्षत्र, राशि एवं ग्रहो पर आधारित वाटिका का निर्माण किया गया    
Image