13 अक्टूबर को गुफा मंडी मंदिर लालघाटी पर सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा दशहरा मिलन समारोह


क्षत्रिय राजपूत महासभा का दशहरा मिलन समारोह भोपाल। परंपरा अनुसार क्षत्रिय राजपूत महासभा भोपाल पंजीकृत का दशहरा मिलन समारोह क्षत्रिय परंपरा के अनुसार दिनांक 13 अक्टूबर को गुफा मंडी मंदिर लालघाटी पर सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा दशहरा मिलन समारोह में छत्रिय परंपरा के अनुसार शस्त्रों का पूजन अर्चन कर शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा। छत्रिय राजपूत महासभा के दशहरा मिलन समारोह का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर भंवर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में संभागीय अध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष विष्णु देव सिंह राणा द्वारा आयोजित किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धनवीर सिंह कुशवाह एवं ठाकुर चेतन सिंह और ठाकुर डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान होंगे क्षत्रिय राजपूत महासभा भोपाल के दशहरा मिलन समारोह के अवसर पर समस्त राजपूत सरदार अपने अपने पारंपरिक शस्त्रों के साथ क्षत्रिय परिधान में सम्मिलित होकर शस्त्रों का विधि विधान से पूजन अर्चन कर हर्ष फायर करेंगे और अपने शौर्य और राजपूती आन बान शान का परिचय देंगे।


क्षत्रिय राजपूत महासभा भोपाल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भोपाल क्षेत्र के साथ ही आसपास के समस्त राजपूत बंधुओं से विनम्र अपील की है कि दशहरा मिलन समारोह में सम्मिलित होकर अपनी गौरवशाली परंपरा को सफल बना कर अपनी एकता का परिचय दे



Popular posts
4 लोगों ने मंदिर फिर छोड़ गए सोने-चांदी से भरा बैग
Image
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए 
अशासकीय क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं के लिए पीएमओ ने अधिकारी नियुक्त किया
प्रकृति का बचाव ही देश को आगे बढ़ाएगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल नगर निगम द्वारा नक्षत्र, राशि एवं ग्रहो पर आधारित वाटिका का निर्माण किया गया    
Image