त्योहारों को देखते हुए व्यापारियों को छूट दी जाए , कांग्रेस।   
 

  देवास  = कोरोना महामारी के चलते सारे व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुके हैं वही न तो केंद्र की मोदी सरकार  ने न हीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने लोगो को किसी भी प्रकार की कोई सहायता दी हैं। चारों ओर निराशा का माहौल है वही त्यौहार होने से लोगों के सामने खर्च आ खड़ा हुआ है। नौकरी पेशा लोगो को छोड़ अन्य लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है । वही लगातार बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं जिसको लेकर पहले ही लोगों में असंतोष है, स्कूलों की फीस भी माफ नहीं की गई है  जिससे भी अभिभावकों के सामने बच्चों को पढ़ाने की समस्या उत्पन्न हुई है । भाजपा सरकार से कोई भी राहत की उम्मीद नही की जा सकती । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कलेक्टर श्री शुक्ला से मांग की है कि वर्तमान में जो देवास शहर में दुकानों का रात को बंद होने का समय 8:00 बजे किया है इसे 9:30 तक बढ़ाया जाए, वहीं शनिवार रविवार को भी  छूट भी दी जाए जिससे व्यापारी अपना व्यापार चला सके। महानगरों में भी त्योहारों को देखते हुए व्यापारियों को छूट दी गई है। उसे देखते हुए देवास शहर के व्यापारियों  लाभ दिया जाय ।