संस्था महात्मा मध्यप्रदेश ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान   

देवास। संस्था महात्मा मध्यप्रदेश प्रमुख सहज सरकार ने बताया कि कोरोना महामारी  संकट काल में देवास नगर में बीमारी से बचाव एवं अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का जिम्मा देवास नगर निगम के उन सभी योद्धाओं पर टिका रहा, जिन्होंने देवास नगर को साफ सुथरा बनाए रखने में रात दिन एक कर दिए। ऐसे कर्मवीर योद्धाओं के सम्मान के लिए संस्था महात्मा मध्यप्रदेश ने देवास बायपास स्थित ट्रचिंग ग्राउंड पर नगर पालिका निगम देवास एवं मृत्युंजय जीवनधारा हेल्थ केयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त प्रयास से चल रहे शहर के अपशिष्ठ प्रबन्ध इकाई में कार्यरत महिला व पुरूष योद्धाओं का सम्मान किए जाने का निर्णय लिया तथा सभी योद्धाओं को सम्मान स्वरूप मास्क, सेनेटाइजर भेट किए  साथ ही छायादार,फलदार पौधे देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर इन योद्धाओं के सम्मान में  ट्रेचिग ग्राउंड पर  पौधारोपण कर देवास नगर निगम द्वारा हर घर पौधा लगाने के अभियान में सहयोग किया। साथ ही संस्था मृत्युंजय द्वारा संचालित मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर का अवलोकन कर ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट (सुखे कचरे )के प्रबंधन के लिए किये जा रहे अनुकरणीय प्रयासो की सराहना की । आयोजन संस्था महात्मा सदस्य महेंद्र चैहान के जन्मदिन अवसर पर 19 जुलाई 2020 को प्रातः नगर निगम देवास के अधिकारीगण, आर.एस.केलकर,जितेन्द्र सिसोदिया,मृत्युंजय जीवनधारा हेल्थ केयर एंड चैरिटेबल  ट्रस्ट के अध्यक्ष अजित कवचाले,आकाश कवचाले , गोपाल जोशी ,कमल किशोर चावड़ा एवं संस्था महात्मा के विजय जैन,किशोर चैधरी,उमेश शर्मा,अजय सिंह चावड़ा,विशाल ठाकुर,आदि साथियों की गरिमामय उपस्थिति में  सम्पन्न हुआ।

Popular posts
4 लोगों ने मंदिर फिर छोड़ गए सोने-चांदी से भरा बैग
Image
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए 
अशासकीय क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं के लिए पीएमओ ने अधिकारी नियुक्त किया
प्रकृति का बचाव ही देश को आगे बढ़ाएगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल नगर निगम द्वारा नक्षत्र, राशि एवं ग्रहो पर आधारित वाटिका का निर्माण किया गया    
Image