उज्जैन । अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पंजाब नैशनल बैंक द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतू स्थानीय विभिन्न शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों को मास्क वितरित किये। उक्त जानकारी देते हुए कन्ठाल शाखा के वरिष्ठ प्रबंथक दीपक किसनिया एवं जिला समन्वक अधिकारी आशीष यादव ने बताया कि जिला पंचायत कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती कीर्ति मिश्रा उपायुक्त विकास जिला पंचायत उज्जैन ने की । फिजिकल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती मिश्रा ने उपस्थित कर्मचारियों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताये। इस अवसर पर पूर्व प्रबंधक भगवान शर्मा ने सीएसआर की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक सदैव सामाजिक दायित्व के निर्वहन में अग्रणी रही है और इसी कडी में शासकीय कार्यालयों में मास्क का वितरण किया जा रहा जिससे की हमारे ये कोरोना योद्धा इस महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रह सके । आज के इस आयोजन में संजय शाह, सुभाष वर्मा, सागर सक्सेना, अंशुल कोठाल्कर, रन्जना बैस, भारती राठौड, आनन्द श्रीवास्तव, नितिन निगोस्कर, निखिलेश श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद राठौड जिला लेखा अधिकारी ने किया व आभार शाखा टावर चौक के वरिष्ठ प्रबंधक निलेश बन्शीवाल ने माना ।
पंजाब नैशनल बैंक ने किये मास्क वितरित