हरियाली अमावस्या पर गायत्री परिवार की हरित क्रांति  नई पहल गृह गृह पौधारोपण अभियान ग्राम नेवरी एवं अजीतखेड़ी में  बड़ी श्रद्धा व उमंग से महिलाओं एवं बच्चों ने पौधे रोपे 

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के पावन वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ शाखा देवास द्वारा ग्राम नेवरी एवं अजीतखेड़ी में हरियाली अमावस्या के पावन दिवस पर पौधारोपण अभियान के अंर्तगत 322 पौधे घर घर में लगाए गए ।  गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि हरियाली अमावस्या को ग्राम नेवरी में 222 पौधे एवं नेवरी के मुक्तिधाम ( शमशान ) में  20 पौधों का रोपण किया गया उसके बाद अजीतखेड़ी में भी 80 पौधे लगाये गए जिसमें जामुन, शीशम, आम, कटहल, गुलमोहर, सीताफल, अमरूद सहित छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण बड़ी श्रद्धा से ग्राम नेवरी के 70 घरों के आंगन में किया गया । युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रमोद निहाले ने जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री शक्तिपीठ के मार्गदर्शन में ग्राम नेवरी के डॉ. दिलीपसिंह सोलंकी ने घर घर पौधारोपण अभियान की अनुकरणीय पहल की जिसमें अपने घर पर पौधों की स्टाल लगाई और पूरे दिन ग्रामीण जनों ने स्टाल से फलदार एवं छायादार मन पसंद पौधे प्राप्त किये जिन्हें गाँव के 70 घरों में बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से पौधों का रोपण किया गया और पौधे को सतत रूप से देखभाल कर बड़ा करने का संकल्प भी लिया । ग्राम नेवरी के बच्चों एवं बहनों में पौधारोपण के प्रति अधिक उत्साह दिखा । पौधा रोपण कार्यक्रम में बहनों ने कहा कि आगे भी इसी तरह आस पास के गांवों को भी पौधा रोपण के प्रति हम जागृत करेंगे साथ ही घर घर पौधारोपण अभियान को ?र अधिक गाँवों में व्यापक विस्तार देने की जरूरत है जिससें आमजन भी पर्यावरण के प्रति सजग और जिम्मेदार बने । गायत्री परिवार के देवकरण कुमावत एवं सालिगराम सकलेचा के नेतृत्व में आलोक पाटीदार, आदित्य दुबे, भंवरसिंह सोलंकी, अमरसिंह सोलंकी, कमलसिंह सोलंकी सहित ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग पावन वृक्ष गंगा अभियान में रहा ।