आयुक्त द्वारा निरंतर वार्डों में भ्रमण करते हुए रहवासियों से स्वच्छता का फीडबैक लिया जा रहा है

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा बुधवार को प्रेम छाया, भाट गली, तोपखाना क्षेत्र, नलिया बाखल, नागौरी मोहल्ला, गोश वाली गली आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। रहवासियों से सफाई व्यवस्था की चर्चा करते हुए कचरा गाड़ी के समय की जानकारी ली गई, साथ ही गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने एवं कचरा खुले में ना फेंकने की समझाइश दी गई। पूर्व में वार्डों में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि छोटी एवं सकरी गलियों में कचरा कलेक्शन वाहन नहीं पहुंच पाते हैं,उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए वार्ड नोडल को निर्देशित किया गया था कि ऐसे चिह्नित क्षेत्र जहां कचरा कलेक्शन वाहन नहीं पहुंच पाते हैं वहां पर हाथ ठेलो के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जाए, बुधवार को निरीक्षण के दौरान सकरी गलियों में हाथ ठोलों के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जा रहा था रहवासियों से पूछा गया कि नगर निगम की इस व्यवस्था से आप संतुष्ट हैं या नहीं रहवासियों द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया कि हाथ ठेलो के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जा रहा है साथ ही हमारे द्वारा खुले में कचरा भी नहीं फेंका जा रहा है, उक्त जवाब सुनकर आयुक्त द्वारा रहवासियों की सराहना की गई साथ ही कहा कि आप सभी की इसी जागरूकता के साथ उज्जैन शहर को हम पुनः स्वच्छता में नंबर वन के पायदान पर लाएंगे।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप सेन उपस्थित रहे।