स्वर्गीय यादव ने जीवन पर्यंत किसानों दलितों मजदूरों की आवाज को बुलंद किया।शहर कांग्रेस ने मनाई स्वर्गीय यादव की पुण्यतिथि। 

देवास =  मालवा निमाड़ के लोकप्रिय नेता रहे स्वर्गीय सुभाष यादव ने जीवन पर्यंत दलितों पिछड़ों किसानों और मजदूरों की आवाज को बुलंद किया । फिर चाहे वे सांसद रहे हो विधायक रहे हो या प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हर समय उन्होंने इस वर्ग की भलाई के लिए काम किए हैं ।वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन ने व्यक्त किए इसी के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा दिनेश बैरागी ने  कहा कि हमैं भी लंबे समय तक स्वर्गीय यादव के साथ काम करने का मौका मिला है। उन्हें ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ता की पहचान थी उन्होंने हमेशा ऐसे ही कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया है उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । वही सहकारिता के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के लाखों किसानों को सहकारिता आंदोलन से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है ।इसी के साथ उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की वही ।आभार व्यक्त करते हुए नरेंद्र यादव लल्ला ने कहां की हमें स्वर्गीय सुभाष यादव ने जो काम करने का मार्ग दिखाया था ।उस मार्ग पर चलकर कांग्रेस संगठन को तो मजबूत बनाना ही है साथ ही हमें निचले तबके के लोगों की भलाई के लिए भी काम करना है। वही उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया ।                                        इसी के साथ देवास दर्पण समाचार पत्र के संपादक मुबारिक खान बाबू जी के निधन पर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता तंवर सिंह चौहान रमेश व्यास लक्की मक्कड़ संतोष मोदी मनोज हेतावल इम्तियाज शेख भल्लू जाकिर उल्ला शेख राकेश शर्मा  अनिल गोस्वामी हिम्मत सिंह चावडा प्रतीक शास्त्री विश्वजीत सिंह चौहान पंकज वर्मा जितेंद्र सिंह गौड़ वसीम हुसैन शाहिद ठेकेदार कल्लू भाई   रविन्द्र सोनी हिम्मत सिंह चावड़ा शाहिद मोदी जाहिद पठान श्रीमती वंदना पांडे रश्मि शुक्ला संगीता राठौर तेजू बाई मीना फानी  साधना प्रजापति कुद्दुस शेख़ राधा किशन सोलंकी प्रवीण श्रीवास्तव दीपेश हरोड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।


Popular posts
4 लोगों ने मंदिर फिर छोड़ गए सोने-चांदी से भरा बैग
Image
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए 
अशासकीय क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं के लिए पीएमओ ने अधिकारी नियुक्त किया
प्रकृति का बचाव ही देश को आगे बढ़ाएगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल नगर निगम द्वारा नक्षत्र, राशि एवं ग्रहो पर आधारित वाटिका का निर्माण किया गया    
Image