देवास। पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत देवास की महत्वपूर्ण बैठक सिंधु भवन ट्रस्ट में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज हित मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में संवरक्षक पूरण तलरेजा, अध्यक्ष विष्णुजी तलरेजा, उपाध्यक्षद्वय चंद्रभान नानवानी,अशोक लखमानी, सचिव अशोक पेशवानी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं युवा समिति के प्रभारी गुल्लू मंधानी, अध्यक्ष मुकेश रजवानी, लक्की आहूजा,अंकुर तलरेजा आदि सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष द्वारा पूरे वर्ष का हिसाब किताब कार्यकरिणी के समक्ष प्रस्तुत किया। वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जो गाइड लाइन तय की है जिसमें अपने व्यापार स्थल पर सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखें। स्वयं भी मास्क पहने एवम अपने ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे। सेनेटाइजर का समय समय पर उपयोग करे। उस पर अमल करने की अपील सभी समाजजनों से की। साथ ही बताया कि समाज ने इस महामारी में गरीबों के हित लगातार सेवा कार्य किये ओर आगे भी करते रहेंगे। जिला प्रशासन की मांग पर समाज द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई तथा जिला प्रशासन के आदेश को ध्यान में रखते हुए सालाना जनरल मीटिंग को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है
पूज्य सिंध हिंदू पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न