उज्जैन sp श्री मनोज कुमार सिंह के देश हित और पुलिस प्रशाशन के अनुशासन के लिये कुछ नियम पर कुछ तत्व उनपर गलत आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब कर सरकार पर और उनपर गलत दबाब वना रहे हे । दोस्तो यह समय वेसे भी करोना से ग्रसित हे और साथ ही हम जमाती से परेशान हे ,एसे मे कुछ तत्वो दुआरा गलत टीपनी कर शहर का माहोल खराब किया जा राहा हे अनुचित हे। जबकी हमको करोना और जमाती से लड़ना हे ।इसलिये सबको जागरुकता की अवशकता हे ।अभी सबसे महत्त्वपूर्ण हे देश भावना ।यदि असमाजिक तत्वो ने हमारे sp साहब के बारे मे कुछ गलत कहा या छवि खराब करने की कोशिश की या प्रशाशन पर दबाब बनाने की कोशिश की तो अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा पूरी तरह उनके साथ खडी हे ।जय हिन्द किशोर सिंह भदौरिया प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा
उज्जैन sp श्री मनोज कुमार सिंह के देश हित देश भावना की कोशिश