मण्‍डल द्वारा समारोह में आयोजित संपन्न


उज्‍जैन/क्षत्रियों तुम्‍हें धर्म ने अधिकार दिया हुआ है कि तुम समाज में हो रहे अन्‍याय, दुराचार, व्‍यभिचार के विरूद्ध शस्‍त्र उठाओं अपने भीतर के क्रोध को समाप्‍त मत करो, जीवित रखो............... क्रोध राम ने भी किया था  मानस में उल्‍लेख है कि गए तीन दिन बीत-बोले राम सकोप तब भय बिनु होई ना प्रीत। पर क्रोध के साथ संयम का होना भी आवश्‍यक है। क्षत्रियों तुम्‍हे तो काम, अर्थ, भोग को भी भोगने अधिकार प्राप्‍त है पर संयम के साथ तभी मोक्ष प्राप्‍त होगा। भोग व मोक्ष दोनो प्राप्‍त करने के लिए राम को स्‍मरण करना होगा । राम तारता भी है और दुष्‍टों को मारता भी है।



उक्‍त्‍ विचार स्‍वामी श्री प्रेम परमानंद जी महाराज ने व्‍यक्‍त किए आप यहॉ इक्‍कीसवें श्री रामचरित मानस वार्षिक पारायण समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। राजपूत आध्‍यात्मिक मण्‍डल उज्‍जैयिनी द्वारा आयोजित विशाल किन्‍तु गरीमामय आध्‍यात्मिक समागम में आर्शीवचन प्रदान करते हुए आपने कहा कि समाज में आज जो व्‍यभिचार,दुराचार बढ रहा है, उसका कारण यह कि हम अपने भीतर श्रीराम को प्रकट नही कर पा रहे है आज भी राम व रामबाण जनमानस के अवचेतन में विराजमान है रामबाण जहॉ तक अर्धम है वहॉ तक समूल नष्‍ट करता था वही कार्य आज राम नाम महामंत्र कर रहा है। इतिहास गवाह है कि हमारे देश में क्षत्राणियों ने वो कार्य किए है जिसकी मिसाल विश्‍व में दी जाती है।
समारोहमें श्रीरामचरित मानस के अखण्‍ड पाठ के पश्‍चात पंचकुण्‍डीय यज्ञ में १०१ जोडो द्वारा विश्‍वकल्‍याण, विश्‍व शान्ति व एकता हेतू आहूतियॉ दी गई। इस अवसर पर समाज के मेघावी विघार्थीयों, प्रतिभाओ, वरिष्‍ठजनों व मण्‍डल के पुरोहितद्वय पं. राजकुमार तिवारी, पं. संजय पालीवाल व श्री मायापति हनुमान मंदिर के सेवक श्री गोपाल राय ‘’ भय्यू महाराज’’ को शॉल –श्रीफल भेंट कर सम्‍मानित किया गया । सर्वप्रथम स्‍वामी श्री प्रेमपरमानंद जी महाराज के पाद प्रछलन कर पाद पूजन किया गया फिर मण्‍डल की और से अमर सिंह परमार, रामलखन सिंह भदौरिया, श्‍याम सिंह सिकरवार, गंभीर सिंह दताना, नरेन्‍द्र सिंह सेंगर, डॉ. भारत सिंह कुशवाह, चरन सिंह कुशवाह, कैलाश सिंह बैस, नरेश सिंह तोमर, हितेन्‍द्र सिंह सेंगर, प्रकाश सिंह कुशवाह,जीतेन्‍द्र सिंह भदौरिया, श्रीमती सरोज सेंगर, सुषमा पंवार, उपमा चौहान, आशा चौहान आदि ने कीया। वहीं शोभीत सिंह चौहान, हर्षिता परमार, दीपेन्‍द्र चौहान, प्रियंका बैस,चित्रांशी परिहार, अनुजसिंह तोमर, आरती चौहान, काजल भदौरिया, प्रियंका सेंगर,सृष्टि चौहान, अंशिका राठौर, दीपसिंह गौतम, अभय प्रताप जादौन, हिमांशु भदौरिया,सुरभि श्री पंवार आदि मेघावी विघार्थिेयों को हाईस्‍कुल हायर सेकण्‍डरी बोर्ड परीक्षाओं तथा विश्‍वविघालयीन स्‍नातक व स्‍नातकोत्‍तर परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्‍त करने पर सम्‍मानित किया गया साथ ही राजपाल सिंह सोलंकी को अण्‍डर १९ क्रिकेट टीम में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने तथा विशाल भदौरिया को १०मी. एयर रायफल शूटिंग चेम्पियनशीप में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सम्मिलित होने पर सम्‍मानित किया गया।


सम्‍मान के क्रम में नगर के पत्रकारगण श्री आशीष सिंह सिकरवार संवाददाता दैनिक पत्रिका ,श्री जीतेन्‍द्रसिंह बैस संवाददाता अपना चैनल को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। क्षत्रिय राजपूत समाज के वरिष्‍ठजन श्री गजेन्‍द्र सिंह कुशवाह, श्रीमती कमला चौहान, श्रीमती फूलमती भदौरिया, श्री हनुमत सिंह चौहान को सम्‍मानित किया गया।
मण्‍डल द्वारा समारोह में आयोजित भजन गायन व रांगोली प्रतियोगिता के विजेतागण भजन गायन में हिमांशु भदौरिया, अक्षत सेंगर, प्रियांश सिंह, अनिता तोमर, उमा भदौरिया, मंजुलता चौहान, राजवीर सिंह भदौरिया, राजेश सिंह भदौरिया, राजेन्‍द्र सिंह तोमर, तथा रांगोली मे साक्षी गौतम नेहा सिकरवार, एकता परमार, आशी सेंगर, साक्षी जादौन भूमि कुश्‍वाह को पुरूस्‍कृत किया गया। अंत में मुख्‍यवक्‍ता स्‍वामी प्रेम परमानंद जी महाराज को शॉल श्रीफल से मण्‍डल के सभी सक्रीय सदस्‍यों द्वारा अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह कुशवाह ने किया। इस अवसर पर श्री अंगद सिंह भदौरिया, विजय सिंह भदौरिया, बलवीर सिंह पंवार, विक्रमसिंह दिखित, रामदत्‍त सिंह चौहान, धनसिंह परमार, राजेन्‍द्र तोमर, राजवीर सिंह भदौरिया, गंभीर सिंह सेंगर,राजेश सिंह भदौरिया, उदयपाल सिंह सेंगर, योगेन्‍द्र सिंह सेंगर, करण सिंह परिहार,सत्‍येन्‍द्र सिंह सेंगर, रामप्रताप सिंह राठौर, जयवीर सिंह सेंगर, नरेन्‍द्र सिंह चौहान,हरमोहन सिंह सेंगर, महेन्‍द्र गौतम, अरविन्‍द सिंह चौहान, राजीव सिंह सेंगर, नरेश भदौरिया, इंजी भारत सिंह सिसौदिया, रणवीर सिंह चौहान, डॉ. रामअवतार सिंह कुशवाह, अमरसिंह तोमर, भानू भदौरिया, अर्जुन सिंह राठौर, महेन्‍द्र सिंह राजपूत,के.व्‍ही. सिंह राजावत, राजेन्‍द्रसिंह, वीरभानसिंह  चौहान, शिव सिंह परिहार, संजीव सिंह सेंगर, श्रीमती  शकुन्‍तला कुशवाह, रंजना राजपूत, मीरा सिकरवार, आशा सेंगर,राजकुमारी आदि बडी संख्‍या में उपस्थित थे।