उज्जैन! गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुनानक स्वास्थ्य सेवा, सिविल हॉस्पिटल उज्जैन एवं म.प्र. प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की उज्जैन इकाई द्वारा स्थानीय गुरुद्वारा फ्रीगंज में रक्तदान, प्राथमिक चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ, जिसमें डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ.ललिता पेंढारकर एवं डॉ मनीषा ठाकुर, डॉ. एस. एस. गुप्ता, डॉ राम अरोरा, डॉ योगेन्द्र तिवारी, डॉ देवेन्द्र त्यागी,डॉ सुदर्शन कौर, डॉ ज्योति दांग्रे आदि चिकित्सकों सहित सुनील साहू, प्राची खरे एवम् अभिषेक आदि सहायकों ने अपनी सेवाएं दीं तथा रक्तदान एवम् प्राकृतिक आहार तथा चिकित्सा संबंधित जानकारी का ब्रोशर नि:शुल्क वितरित किया गया।
महिलाओं सहित विभिन्न समाज के जागरूक नागरिकों ने रक्त दान किया।
इस अवसर पर उज्जैन के विधायक डॉ मोहन यादव एवं गुरु सिंघ सभा के जत्थेदार सुरेन्द्र सिंह अरोरा ने शिविर का अवलोकन किया।