निगम कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ (सम्बंध भामस)तथा मालवांचल सर्वश्री वाल्मिकी समाज संगठन एवं पंचायत जिला देवास नगर निगम कर्मचारियों के हित में मांग जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रंागवे एवं सरपंच अनिल घारू के नेतृत्व मेंं निगम कमिश्रर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों को आदेश के अनुसार नियमित किया जाए। जो कर्मचारी नियुक्ति के समय नाबालिग थे, जब वे बालिग हो चुके है उस समय से उन्हें विनियमितिकरण का लाभ दिया जाए। देवास नगर निगम में ठेका प्रथा बंद की जाए। 7 वें वेतनमान का एरियर,भत्ता तथा भविष्य निधि के खाते में नहीं डालते हुए सेलरी के खाते में डाला जाए। जिन कर्मचारियों को अनुपस्थिति के कारण विनियमितिकरण का लाभ नहीं मिला है उन्हें विनियमितिकरण का लाभ दिया जाए। प्रत्येक कर्मचारी को वर्ष में दो बार गणवेश प्रदान किया जाए। 74 लोगों को एरियर राशि का भुगतान तत्काल किया जाए। सीनियरटी के हिसाब से पदोन्नती की जाए। इस अवसर पर सुरेेश वेद एडव्होकेट, शिव भैरवे, पटेल लालचंद डागर, भारत घारू, महेन्द्र घारू, सुनील सिहोते, सुरेश डुमाने, रामचंद्र्र बिरगडे, मनोहर टांक, शैलेन्द्र मकवाना, प्रफुल्ल बाली, जितेन्द्र डागर, विकास पचरोले, सोनू डुमाने, विक्की बंजारे, मुकेेश चौहान, मुकेश भैरवे, नागेश सांगते, हरि बिरगड़े, राधेश्याम खरे, सुरेश वेद, मनीष दावरे, सोनू पटवान, आकाश गिल्लोरे, अभिषेक सिंघन, कालू डोडिया, आदि उपस्थित थे।