रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जसराना थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर खुटियाना में एक पिता ने अपनी बेटी की नृशंस हत्या कर डाली।कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। वहीं हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार सुबह जसराना के गांव सलेमपुर खुटियाना में पिता ने अपनी पुत्री की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या। जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। गांव सलेमपुर खुटियाना में पूजा पुत्री हरवंश का रक्तरंजित शव घर में मिला। कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद पिता ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी।इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबल मच गई। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दौड़ पड़े। क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह, कोतवाल गिरीश चंद्र आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने सबसे पहले हत्यारोपी को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल गिरीश चंद्र ने बताया कि हरिवंश ने अपनी पुत्री पूजा की हत्या की है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हत्या का बाद गांव में कई तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। बताया गया है कि युवती एमए कर चुकी थी।
कुल्हाड़ी से काटकर बेटी की नृशंस हत्या