कुल्हाड़ी से काटकर बेटी की नृशंस हत्या


 रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जसराना थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर खुटियाना में एक पिता ने अपनी बेटी की नृशंस हत्या कर डाली।कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। वहीं हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार सुबह जसराना के गांव सलेमपुर खुटियाना में पिता ने अपनी पुत्री की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या। जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। गांव सलेमपुर खुटियाना में पूजा पुत्री हरवंश का रक्तरंजित शव घर में मिला। कुल्हाड़ी से हत्या करने के बाद पिता ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी।इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबल मच गई। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दौड़ पड़े। क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह, कोतवाल गिरीश चंद्र आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने सबसे पहले हत्यारोपी को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल गिरीश चंद्र ने बताया कि हरिवंश ने अपनी पुत्री पूजा की हत्या की है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हत्या का बाद गांव में कई तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। बताया गया है कि युवती एमए कर चुकी थी।


Popular posts
4 लोगों ने मंदिर फिर छोड़ गए सोने-चांदी से भरा बैग
Image
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए 
अशासकीय क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं के लिए पीएमओ ने अधिकारी नियुक्त किया
प्रकृति का बचाव ही देश को आगे बढ़ाएगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल नगर निगम द्वारा नक्षत्र, राशि एवं ग्रहो पर आधारित वाटिका का निर्माण किया गया    
Image