19 नवंबर को कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ का जन्मदिन है. इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने पत्नी संग तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे की बधाई दी है.
इंस्टाग्राम पर गिन्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कपिल ने लिखा- मेरी बेस्ट फ्रेंड गिन्नी चतरथ हैप्पी बर्थडे. जल्द तुम मेरे बच्चे की मां बनने वाली हो. ढेर सारा प्यार और दुआएं. हर चीज के लिए तुम्हारा शुक्रिया. #happybirthday #love #celebrations #cake 🎁🍦🎈🎂🎈🧿
बता दें, कपिल शर्मा जल्द पिता बनने वाले हैं. गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं. दिसंबर में गिन्नी बच्चे को जन्म देंगी. पिछले दिनों कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी के साथ कनाडा बेबीमून के लिए गए थे. बीते दिनों सामने आई गिन्नी चतरथ की तस्वीरों में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साथ देखने को मिलता है. गिन्नी और कपिल घर में आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर काफी एक्साटेड हैं.
नन्हे मेहमान को लेकर एक्साइटेड हैं कपिल की मां
गिन्नी की प्रेग्नेंसी पर एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा था, "मैं बस अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता हूं और अभी के लिए उसके पास रहना चाहता हूं. हम बहुत उत्साहित हैं क्योंकि ये हमारा पहला बच्चा है लेकिन मेरी मां सबसे ज्यादा उत्साहित है. वो सालों से इस पल का इंतजार कर रही हैं. हम सिर्फ गिन्नी और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."