होसकोट विधानसभा क्षेत्र में एक घर से 53 कुकर बरामद


कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग भी उपचुनाव को लेकर सजग है और उसकी ओर से सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई. चुनाव आयोग ने सोमवार को होसकोट विधानसभा क्षेत्र में एक घर से 53 प्रेशर कुकर बरामद किया है.


होसकोट विधानसभा क्षेत्र उन विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां पर अगले महीने दिसंबर के पहले हफ्ते में उपचुनाव होना है. चुनाव प्रचार के बीच चुनाव आयोग के अधिकारियों को सूचना मिली कि प्रेशर कुकर मतदाताओं के बीच बांटे जाने की तैयारी चल रही है.सूचना मिलने के बाद चुनाव अधिकारियों ने छापा मारा और एक घर से 53 प्रेशर कुकर बरामद कर लिए. बता दें कि होसकोट में भी विधानसभा का उपचुनाव होना है.


बीजेपी के बागी नेता मैदान में


होसकोट विधानसभा सीट पर सभी की नजर लगी हुई है क्योंकि बीजेपी नेता शरत बचेगौड़ा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. चिकबल्लापुर से बीजेपी सांसद बीएनब बचेगौड़ा के बेटे शरत बचेगौड़ा बीजेपी के टिकट पर होसकोट से उपचुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिससे वह बागी हो गए. फिलहाल अब वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.कर्नाटक में अगले महीने पांच दिसंबर को अथानी, कागवाड, गोकक, येल्लापुरा, हीरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुरा, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसकोट, के.आर. पेटे, हुनसूर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं जबकि मतगणना नौ दिसंबर को होगी.


Popular posts
4 लोगों ने मंदिर फिर छोड़ गए सोने-चांदी से भरा बैग
Image
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए 
अशासकीय क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं के लिए पीएमओ ने अधिकारी नियुक्त किया
प्रकृति का बचाव ही देश को आगे बढ़ाएगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल नगर निगम द्वारा नक्षत्र, राशि एवं ग्रहो पर आधारित वाटिका का निर्माण किया गया    
Image