इन शासकीय भवनों पर नही दिखा सजा सज्जा,
जनपद पंचायत कार्यालय ,पुलिस थाना,नगर पालिका कार्यालय,आबकारी विभाग,कृषि उपज मंडी,महिलाबाल विकास विभाग,शासकीय कन्याशाला स्कूल,नजीमाबाद स्कूल,ग्रुप शाला स्कूल,पछेटवाड़ी स्कूल सारंगपुर सहित दर्जनो शासकीय भवनों पर साज सज्जा नही की गई।
इनका कहना है,
हमारे द्वारा सभी विभागों को आदेश भेजा था,अगर किसी ने साज सज्जा नही की तो दिखवाता हु।
आयोजन की सफलता पर आभार एवं बधाई
सारंगपुर।हरि हर मिलन के भव्य और अद्भुत आयोजन को सफलता के परिणाम तक पहुचाने तक जिन शिल्पकारों ने कपिलेश्वर आंगन को आयोध्या की तरह दिप मालाओ से सजाया ओर काशी जैसी गंगा आरती ओर आतिशबाजी कर पूरे वातावरण को राम-मय ओर राम दरबार बनाने की सरस्वती विद्या मंदिर की भूमिका स्पष्ट रूप से झलक रही थी वरिष्ठ आचार्य गोविंदसिंह राठौर ,प्रमोद शर्मा ,दीपक सोनी श्री मति छाया शर्मा श्री मति अनिता खंडेलवाल(दीदी) इन्होंने अपने विद्यालय के कार्य को प्रभावित किये बिना आयोजन में अपनी भूमिका निभाई ।
साथ मे मार्ग दर्शक के रूप में मुरली सोलंकी ,श्याम चौरासी शिवचरण पुष्पद कीड़ी, कैलाश वर्मा , हुकुम सोनी, गोपाल गुप्ता, राधेश्याम बागवान, साईं सेवा समिति के महेश प्रजापति, सतीश राठौर , अर्जुन सिसोदिया, नंद किशोर पुष्पद शिव लववंशी( पूर्व सरपंच), अमित कसेरा , कैलाश सोनी (नाना), जुगल चौहान, पी.एस. मंडलोई, अनिल सोनी, ओ.पी. विजयवर्गीय, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल के साथ महादेव मित्र मंडल,पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, समस्त पत्रकार संघ
महिला मंडल की श्री मति अर्चनाअमित दुबे, श्री मति आशा व्यास, श्री मति आशा सोनी, श्रीमती निशा सोनी, कमला बाई जाटव ,अजब बाई पुष्पद, एवं नगर की सभी सम्मानीय सामाजिक संस्थाओं का ह्रदय से आभार ।
हरि हर मिलन के संस्थापक ओम पुष्पद पत्रिका ,कैलाश शर्मा, कुमेर सिंह सोलंकी, हरिओम शांडिल्य, अर्जुन सिंह तोमर ,महेश पाटीदार, विजय सोनी,जितेंद्र सोलंकी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।