जब मैं युवा था, देशभर में वॉलीबॉल की राष्ट्रीय स्पर्धाएँ खेला करता था, तब ही मानस में विचार बनाकर रखा था, कि जीवन के उत्तरार्द्ध का समय उज्जैन में बिताऊँगा। यह मेरे सौभाग्य की बात है कि जो सोचा वह हो रहा है। मुझे उज्जैन में जीवन बिताने का अवसर मिल रहा है।
यह बात ऑल इंडिया ड्रॉपबाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव भागवत ने एक सम्मान समारोह में कही। महानंदा नगर विकास समिति के सदस्यों ने श्री भागवत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर अशोक गार्डन समिति के अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा ने कहा कि यह महानंदा नगर के रहवासियों के लिए भी बड़े सौभाग्य की बात है कि उनके क्षेत्र में कोई राष्ट्रीय स्तर का व्यक्ति निवास करता है। आर.सी. मालवीय ने कहा कि वे भास्कर राव भागवत के बड़े भैया वसंत राव भागवत के माध्यम से उनसे संपर्क में आए। बाद में कई क्षेत्रों में उनसे संपर्क बना रहा। वॉलीबॉल टीम के राष्ट्रीय रैफरी जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि जब वे बाल्यावस्था में थे तब से ही भास्करराव भागवत ने उनका निरन्तर मार्गदर्शन किया। खेल गतिविधियों में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी। इस अवसर पर वसंत राव भागवत, शोभा भागवत, शंकर राव आरकट, गौरी आरकट, अर्चना भागवत, संजय गाढ़वे, हेमन्त भोपाळे आदि उपस्थित थे।