बोरुंदा| कस्बे के राजपूत समाज भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जेएनवीयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्रसिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी, केएन कॉलेज की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रियंका नरूका, जैतारण प्रधान रसाल कंवर, राजपूत समाज के अध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़ ने संबोधित किया। इस दौरान ठा. रघुवीरसिंह, जबरसिंह मेड़तिया, विक्रमसिंह, अशोक कुमार गहलोत, भगवतसिंह राठौड़, बक्साराम कच्छवाह, केपी सिंह शेखावत, करणपालसिंह, भरत भाटी, अजीतसिंह, पदमसिंह मेड़तिया, नारायण भंवरिया, दुर्गाराम सुथार, अशोक भाटी, रामकरण भंवरिया, कानाराम पूनिया, ओमप्रकाश लखारा अादि मौजूद थे।
राजपूत समाज भवन में आयोजित सम्मान समारोह