मेरठ के प्रोफेसर की हत्या के मामले में दिल्ली से दो छात्र गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रोफेसर की हत्या के मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. 14 सितंबर को मेरठ के एक कॉलेज प्रोफेसर संजय की 8 ड्राप आउट छात्रों ने ईट से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसमें से पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था. आज दो और आरोपियों (विनीत और सागर जानी) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी अभी भी फरार है.पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र आपराधिक प्रवृति के थे, जिन्हें कॉलेज में हंगामा करने के लिए कई बार प्रोफेसर ने मना था. इससे नाराज होकर इन्होंने प्रोफेसर की हत्या कर दी. दिल्ली से गिरफ्तार विनीत पर कई आपराधिक मामले मेरठ में दर्ज हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी की जानकारी यूपी पुलिस को दे दी है. अब यूपी पुलिस दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी.मालूम हो कि बीते 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सुभारती यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधिकारी सी. त्रिपाठी ने बताया था कि सुभारती यूनिवर्सिटी के कर्मचारी संजय गौतम शाम करीब 5 बजे बाइक से घर लौट रहे थे, तभी बागपत रोड स्थित सीमेंट गोदाम के पास तीन बाइक पर सवार 9 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया.


Popular posts
4 लोगों ने मंदिर फिर छोड़ गए सोने-चांदी से भरा बैग
Image
जानिए रावणा राजपूत समाज का इतिहास
Image
युवा कांग्रेस देवास के साथियों द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के  1 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर कोरोना से बचने हेतु मास्क वितरण किए 
अशासकीय क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं के लिए पीएमओ ने अधिकारी नियुक्त किया
प्रकृति का बचाव ही देश को आगे बढ़ाएगा - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल नगर निगम द्वारा नक्षत्र, राशि एवं ग्रहो पर आधारित वाटिका का निर्माण किया गया    
Image