कैसे सफल यूट्यूबर बने प्राजकता-कैरीमिनाती?

भारत यूट्यूब के लिए बहुत बड़ा मार्केट है और ऐसे तमाम यूट्यूबर्स हैं जो इसके जरिए लाखों की आमदनी कर रहे हैं. इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में मॉड्रेटर सुशांत मेहता से बातचीत के दौरान भारत के बेस्ट यूट्यूबर्स में से एक अजय नागर उर्फ कैरीमिनाती व प्राजकता कोली ने अपनी सक्सेस के फॉर्मूलों का खुलासा किया. प्राजकता ने बताया कि उन्होंने कभी भी ये सोचकर शुरू नहीं किया था कि वह एक एंट्रप्रिन्योर बनना चाहती हैं. वह एक फेल रेडियो जॉकी थीं. उन्होंने कहा वह हमेशा से रेडियो जॉकी बनना चाहती थीं.प्राजकता ने बताया कि वह हमेशा से ये सोचा करती थीं कि वह बेस्ट रेडियो जॉकी बनेंगी. एक दिन जब उन्हें अपना शो मिला तो उन्हें लगा कि उन्होंने क्या किया है. वो एक भयानक शो था और पता नहीं कोई इसे सुनेगा भी या नहीं. उनके बॉस ने उन्हें जाने के लिए कह दिया था. प्राजकता ने बताया कि महज 6 साल की उम्र में उन्होंने रेडियो जॉकी बनने का फैसला कर लिया था और सब कुछ उसी हिसाब से प्लान हो चुका था. हालांकि जब ये प्लान चौपट हो गया तो वह सोच में थीं कि अब क्या करना है.प्राजकता ने कहा, "इसी बीच यूट्यूब उनके रास्ते में आया. वह रेडियो चैनल में अपना काम समेट रही थीं जब उनसे किसी ने कहा कि तुम बहुत फनी हो. अपना यूट्यूब चैनल शुरू क्यों नहीं करती हो?" प्राजकता ने कहा कि उन्हें लगा कि एक चीज जिसे पूरी तरह प्लान किया गया था जब उसने काम नहीं किया. उसके बाद उन्होंने फरवरी 2015 में काम शुरू किया था और वो सफल हो गईं.