बिग बॉस में इस हफ्ते कैप्टन ना होने की वजह से पूरे घर का हाल बेहाल हो गया है. मंगलवार को बिग बॉस हाउस में हंगामा होने वाला है. सभी एक-दूसरे के ड्यूटी पर सवाल उठाते नजर आएंगे.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. वीडियो में सभी घरवाले आपस में लड़ते-झगड़ते दिख रहे हैं. शहनाज अकेले बर्तन धोने से खफा हैं. जब हिमांशी को शहनाज के साथ किचन ड्यूटी करने के लिए कहा जाता है तो वो साफ मना कर देती हैं. शहनाज और हिमांशी के बीच दर्शकों को कोल्ड वॉर देखने को मिलेगा.
वहीं रश्मि देसाई का कहना है कि वो एकसाथ तीन ड्यूटी नहीं कर सकतीं. रोटी बनाने को लेकर रश्मि देसाई की सिद्धार्थ शुक्ला संग बहस भी होती है. दोनों की जमकर तू-तू-मैं-मैं होती है. रश्मि कहती हैं मैं या तो चावल बनाऊंगी या रोटी बनाऊंगी. रश्मि की इस बात से सिद्धार्थ चिढ़ जाते हैं. क्योंकि वो रोटी खाना पसंद करते हैं.
बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट
इस हफ्ते रश्मि देसाई,देबोलीना भट्टाचार्जी, आरती सिंह, खेसारी लाल यादव नॉमिनेट हुए हैं. वहीं, बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क में बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को एग्रेसिव होने पर सजा दी थी और उन्हें आने वाले दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट किया था. इसलिए सिद्धार्थ सीधे तौर पर इस वीक भी नॉमिनेटेड हैं.