जानिए कौन होते हैराजपूत


राजपूत सिर्फ एक जाती या समाज या वर्ग  नहीं है,  राजपूत एक सम्मान है एक मर्यादा है एक सोच है जिसे हमारे पूर्वजो ने अब तक सजाकर हमें दी है।  तो आप जब भी कही बोले की में राजपूत हु या हम राजपूत है तो इतना याद रखिये आप अपने ऊपर लाखो राजपूतो का मान लिए ये बात बोल रहे है , तो कभी भी कुछ गलत बोलो या गलत का साथ दो तो अपने शब्द ज़रूर याद रखिये की आप कौन है? हमारे मत अलग हो सकते है हमारा मन अलग नहीं है। हमारी भाषा अलग हो सकती है , हमारी संस्कृति नहीं। हमारे काम अलग अलग है , हमारी पहचान एक है। हम राजपूत है ये याद रखे , उसपर गर्व करे , बस कुछ गलत न करे। अगर आप खुद को राजपूत कहते हो तो जहा गलत होता दिखे उसे रोकने का प्रयास करे।  किसी निर्बल पर अत्याचार न होने दे , किसी गरीब को दुखी न करे , किसी जरुरत मंद की मदद न कर पाए तो उसका शोषण भी न करे। भारत माता की जय , जय महाराणा प्रताप की।